Pitru Paksha 2023: सावधान! पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में भूचाल ला देंगे नाराज पितृ देव

Kajol Gupta
Sep 12, 2023

Pitru Paksha 2023

हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ होता है और आश्विन अमावस्या पर पितृ पक्ष का समापन होता है.

श्राद्ध, Pitru Paksha 2023

पितृ पक्ष 2023 यानी श्राद्ध 29 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेंगे.

Pitru Paksha 2023: पखवाड़ा

पितृ पक्ष पितरों के आर्शीवाद प्राप्ति का पखवाड़ा होता है.

श्राद्ध

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान या श्राद्ध किया जाता है.

देते है वंशजों को आशीर्वाद

ऐसी मान्यता है कि इस दौरान किए गए पितरों के निमित्त तर्पण से पितृ देव संतुष्ट होते हैं और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं.

भूलकर भी न करें ये काम

पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी ये 4 काम नहीं करने चाहिए.

बाल, दाढ़ी न काटे

श्राद्ध में पिंडदान करने वाले व्यक्ति को बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं काटने चाहिए. इसे पितृ देव नाराज हो जाते हैं. वह श्राप दे देते हैं.

श्राद्ध में न करें शुभ काम

श्राद्ध में कोई शुभ और नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. पितृपक्ष में शादी, विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश करना अशुभ फल देता है. इसे पितृ नाराज होते हैं.

मांस, मछली और शराब के सेवन से बचें

पितृ पक्ष में भूलकर भी मांस, मछली या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान लहसुन और प्याज खाने से भी परहेज करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story