पितृ पक्ष 2023

पितृ पक्ष 2023 यानी श्राद्ध 29 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगा.

Gangesh Thakur
Sep 11, 2023

पितृ पक्ष 2023

ऐसे में पितरों की आत्मा की शांति के लिए लोग श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करेंगे.

पितृ पक्ष 2023

ऐसे में बता दें कि पितृ पक्ष में कौवों को खाना खिलाने का बहुत महत्व है.

पितृ पक्ष 2023

कौवे को खाना खिलाकर पितृ पक्ष में पितरों को तृप्त किया जाता है.

पितृ पक्ष 2023

कौवे के द्वारा पितरों को अर्पित किया गया भोजन खा लेने का मतलब पितर आपसे संतुष्ट हैं.

पितृ पक्ष 2023

हिंदू शास्त्रों के अनुसार कौवे को यम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में कौवे का आसपास होना पितरों के होने के बराबर होता है.

पितृ पक्ष 2023

कौवों के बारे में मान्यता है कि कौवा कभी अपनी मौत या बीमारी से भी नहीं मरता. बल्कि उसकी आकस्मिक होती है.

पितृ पक्ष 2023

बताते चलें कि मान्यता है कि जिस दिन कौए की मौत होती है तो उसके बाकी साथी खाना नहीं खाते हैं.

पितृ पक्ष 2023

इसके साथ ही माना जाता है कि हमारे पूर्वज कौवों के ही रूप में इस दौरान धरती पर आते हैं.

पितृ पक्ष 2023

पितृपक्ष में घर के आंगन में कौवे का बैठना अच्छा संकेत माना जाता है.

पितृ पक्ष 2023

कौवा अगर इस दौरान भोजन का अंश ग्रहण कर उड़ जाए तो कहा जाता है कि आपको पूर्वजों का ढेर सारा आशीर्वाद मिला है.

VIEW ALL

Read Next Story