Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष के समय तुलसी पूजन करना कितना सही? जानिए यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 14, 2024

Every Year

हर साल भाद्रपद माह का 15 दिन पितरों को समर्पित होता है.

This Year

इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर, दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है. वहीं, इसका समापन 2 अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन होगा.

Pitru Paksha

पितृपक्ष को पितरपख, सोलह श्राद्ध, महालय पक्ष, अपर पक्ष आदि नामों से भी जाना जाता है.

Hindu People

हिंदू लोगों के लिए पितृपक्ष का समय बहुत अहम होता है.

Ancestors

पितृपक्ष 15 दिनों तक चलने वाला कर्म है. जिसमें लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं, उनका श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं.

Moksha

पितृपक्ष के समय किए जाने वाले कर्म, श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Worshiping Tulsi

बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या पितृपक्ष के समय तुलसी पूजन करना चाहिए? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Tulsi Puja

आपको बता दें कि पितृपक्ष के दौरान तुलसी की पूजा करना बिल्कुल भी अशुभ नहीं होता है. लोग बिना झिझक के तुलसी पूजन कर सकते हैं.

Positivity

कहा जाता है कि पितृपक्ष के समय तुलसी पूजन जरूर से करना चाहिए, इससे घर और आपके अंदर सकारात्मक बनी रहती है.

Peace To Soul

मान्यता है कि पितृपक्ष के समय तुलसी की पूजा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

Angry Ancestors

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपके पूर्वज आपसे नाराज है, तो पितृपक्ष के दौरान तुलसी पूजा करने से पूर्वजों का क्रोध शांत होता है.

Vampire Cunt

कहा तो ये भी जाता है कि पितृपक्ष के समय तुलसी पूजन करने से जो भी पूर्वज पिशाच योनी में फंसे होते हैं, उनको उससे मुक्ति मिल्ती है.

Relief From Trouble

मान्यता है कि पितृपक्ष के समय तुलसी पूजन करने से पितरों को किसी भी तरह के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story