गया में आज से शुरू हो रहा पितृ पक्ष मेला, तीर्थयात्रियों के लिए पहली बार की गईं ये व्यवस्थाएं

K Raj Mishra
Sep 28, 2023

पिंडदान

बिहार के गया में पिंडदान करने का बड़ा महत्व माना जाता है. हर वर्ष यहां लाखों लोग आते हैं.

गंगाजल

प्रशासन की ओर से पिंडदानियों को पहली बार पीने के लिए मिलेगा 'गंगाजल' दिया जाएगा.

सहूलियतें

पिंडदानियों की सहूलियत के लिए 55 पिंड वेदियों पर पिंडदान एवं कर्मकांडों करने की सुविधा मिलेगी.

तैयारियां

मेला परिसर में साफ-सफाई, लाइट, सुरक्षा आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

सुरक्षा

मेला सुरक्षा के लिए 67 पुलिस शिविर बनाए गए हैं. 6 हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती हुई.

व्यवस्थाएं

यात्रियों को सामान रखने के लिए लॉकर, सीसीटीवी कैमरा, शुद्ध पेयजल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था है.

सुविधाएं

इसके अलावा मेले में गंगा जल आपूर्ति, डिलक्स शौचालय, 24 घंटे निर्बाध बिजली की सुविधा मिलेगी.

मनोरंजन

पूरे मेला अवधि में भजन-कीर्तन के साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story