Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन आज, भाई-बहन को भेजें ये खास शायरी, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 30, 2023
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के दिल के बेहद करीब होता है.
पवित्र त्योहार
हर साल भाई-बहन के पवित्र त्योहार को बड़े ही प्रेम और धूमधाम से मनाया जाता है.
दो दिन मनाया जाएगा पर्व
इस साल ये पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा.
मजेदार शायरी
हम आपके लिए मजेदार कुछ चुनिंदा शायरी लाएं है. रक्षाबंधन शुभकामनाएं संदेश.
राखी, मिठाई, तिलक, ढेर सारी खुशियों की बौछार
बहन-भाई का साथ और प्यार हो बेशुमार
मुबारक हो आप सभी को राखी का ये
पवित्र, पावन और खुशनुमा त्योहार.
हैप्पी रक्षा बंधन!
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार.
हैप्पी रक्षा बंधन!
सदा बना रहे भाई-बहन के बीच प्यार
कभी न हो कोई उनके बीच तकरार
हर दिन खुशियां रहे जीवन में बरकरार
धूमधाम से मनाएं आप सभी
भाई-बहनों का ये पावन राखी का त्योहार.
राखी की हार्दिक बधाइयां!
किस्मत की धनी है वह बहन
जिसके सिर पर है भाई का हाथ
परेशानी कोई भी हो, सदा रहे साथ
कभी लड़ना, कभी झगड़ना, रूठ जाने पर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
यही तो है भाई-बहन का सच्चा प्यार.
राखी की हार्दिक बधाइयां!
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज की
आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं