Ramayana Facts: लंका-दहन के बाद हनुमान कैसे आए थे श्रीराम के पास वापस? जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2023

लंका-दहन के बाद हनुमान आरिष्ट नामक पर्वत पर चढ़कर, समुद्र लांघकर भारत वापस श्रीराम के पास आए थे.

रावण ने हनुमान की पूछ में आग लगाने का आदेश दिया था. हनुमान जी ने इसी आग के सहारे पूरे लंका का दहन कर दिया था.

इसके बाद हनुमान को रावण के दरबार में पेश किया गया था.

भगवान हनुमान जब माता-सीता का पता लगाने लंका गए थे. तब उन्हें रावण की सेना ने पकड़ लिया था.

रामायण के अनुसार, कबंध नामक एक श्रापित राक्षस ने राम को सुग्रीव से मित्रता करने का सुझाव दिया था.

राम रावण के युद्ध के दौरान किस ऋषि ने श्रीराम से आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने को अगस्त्य मुनि ने था.

रामायण के अनुसार, राम और रावण का युद्ध अश्विन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से आरम्भ होकर 8 दिनों तक चलकर दशमी को रावण का वध हुआ था.

ऐसा माना जाता है कि गिलहरी में जो तीन लकीर होती हैं, वो लकीर भगवान श्रीराम के गिलहरी पर 3 उंगली रखने से हुई है.

ब्रह्म भगवान ने यमराज से कहा था कि रावण पे कालढंड अस्त्र का उपयोग ना करें.

रामायण के अनुसार, जब यमपुरी में रावण और यमराज के बीच युद्ध हो रहा था, तब ब्रह्म भगवान ने रोका था.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story