Ramayana Facts: रामायण काल में नदी में चलते थे नाव और पोत, कुछ लोगों के पास था विमान!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 07, 2023

रामायण के अनुसार

रामायण के अनुसार, रावण के पास वायुयानों के साथ ही कई समुद्र जलपोत भी थे.

काल

इसी काल में कुछ लोगों के पास विमान भी होते थे.

राम

राम के काल में नदी में नाव और पोत चलते थे.

अयोध्या

अयोध्या के इतिहास और अयोध्या की वंशावली से भी यह सिद्ध होता है.

जन्म

जन्म का समय राम की वंशपरंपरा और उनकी पीढ़ियों से सिद्ध होता है.

चैत्र मास

चैत्र मास की नवमी को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है.

शोध के अनुसार

शोध के अनुसार पता चलता है कि भगवान राम का जन्म 5114 ईस्वीं पूर्व हुआ था.

महापुरुष

भगवान राम एक ऐतिहासिक महापुरुष थे. इसके पर्याप्त प्रमाण हैं.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story