Ramayana Facts: किस भगवान के अवतार थे राम?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 27, 2023

बेटी

भगवान राम की पत्नी सीता राजा जनक की अपनी बेटी नहीं थीं.

लक्ष्मण

भगवान राम ने अपने परम प्रिय भाई लक्ष्मण को मृत्युदंड दिया था.

रावण

रावण को पहले से पता था कि वह राम के हाथों मारा जाएगा.

सीता

वनवास के दौरान सीता का नाम वैदेही था.

सांप शीशनाग

लक्ष्मण को विष्णु से जुड़े सांप शीशनाग का अवतार माना जाता है.

अवतार

भगवान राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.

रावण के तीन बीवी

रावण के तीन बीवियों से हुए सात पुत्र इंद्रजीत, अतिकाय, अक्षय कुमार, नरान्तक, देवान्तक, त्रिशिरा, प्रहस्थ थे.

रामायण के अनुसार

रामायण के अनुसार, नंदी बैल ने रावण को श्राप दिया था कि बंदर तेरे विनाश की वजह बनेंगे.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story