Ramayana Facts: आखिर रामायण की असली कहानी क्या है?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 31, 2023

युद्ध

फिर राम ने रावण से युद्ध करके उसका वध किया और सीता को वापस लेकर अयोध्या आए.

हरण

इसके बाद सीता का रावण ने छलपूर्वक हरण कर लिया था और लंका ले गया था.

पंचवटी

पंचवटी में रावण की बहन शूर्पणखा की लक्ष्मण ने नाक काट लिया था.

अयोध्या

अयोध्या में पुत्र के वियोग के कारण दशरथ का स्वर्गवास हो गया था.

वरदान

दशरथ जब मनाने आये तो कैकेयी ने उनसे वरदान मांगा था. भरत को राजा बनाया जाये और राम को चौदह वर्षों के लिये वनवास में भेज दिया जाये.

मंथरा

तब मंथरा, जो कैकेयी की दासी थी. उसने कैकेयी की बुद्धि को फेर दिया था. मंथरा की सलाह से कैकेयी कोपभवन में चली गई थीं.

राम की शादी

राम के शादी के कुछ समय बाद दशरथ ने राम का राज्याभिषेक करना चाहा था.

उत्तरकाण्ड का समापन

वाल्मीकि रामायण में उत्तरकाण्ड का समापन राम के महाप्रयाण के बाद ही हुआ है.

रामायण का हिस्सा

उत्तरकांड मूल रामायण का हिस्सा नहीं हैं इसको लेकर कई विद्वानों की राय एक हैं.

जोड़ी गई

इसमें कई कहानियां बाद में जोड़ी गई, जो अलग अलग लेखकों ने लिखी है.

उत्तरकांड

ऐसा माना जाता हैं की उत्तरकांड मूल वाल्मीकि रामायण का हिस्सा नहीं हैं.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story