Ramayana Facts: भगवान श्रीराम ने क्यों लक्ष्मण को दी थी मौत की सजा? जानें रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 12, 2023

प्रभु राम

महर्षि वशिष्ठ की बात मानकर प्रभु राम ने अपने लक्ष्मण का त्याग कर दिया था.

पुरुष का त्याग

महर्षि वशिष्ठ ने कहा कि किसी पुरुष का त्याग और वध एक ही समान है.

वशिष्ठ ने राम को सलाह दी

महर्षि वशिष्ठ ने राम को सलाह दी थी कि लक्ष्मण को मृत्युदंड के बजाय त्याग करना चाहिए.

महर्षि दुर्वासा

लक्ष्मण ने प्रभु राम को महर्षि दुर्वासा के आने की सूचना दी.

लक्ष्मण

लक्ष्मण ने महर्षि को पहले अंदर जाने देने के बजाय खुद ही अंदर चले गए.

महर्षि

लक्ष्मण ने महर्षि को श्री राम से मिलने की दी इजाजत.

यमराज की बातें

यमराज की बातें सुनकर श्री राम ने लक्ष्मण से कहा कि सभी सेनापति को मेरे कक्ष के बाहर से हटा दो और खुद पहरा दो.

यमराज और श्रीराम

यमराज और श्रीराम कक्ष में बातचीत कर रहे थे. यमराज ने कहा कि अगर किसी ने हमारी बात किसी ने सुनी दो उसे मृत्युदंड मिलेगा.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story