Ramayana Facts: नंदी बैल ने रावण को क्यों दिया था श्राप, क्या था विनाश का बंदर कनेक्शन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 01, 2023

मर्यादा और वीरता

इस में भगवान श्रीराम के मर्यादा और वीरता का वर्णन किया गया है.

पवित्र महाकाव्य

बता दें कि रामायण हिंदुओं का सबसे पवित्र महाकाव्य है.

सर्वनाश

तब नंदी बैल ने रावण को श्राप दिया कि वानरों के कारण ही तेरा सर्वनाश होगा.

वानर

रावण ने नंदी को वानर के समान मुख वाला कहा था.

नंदी

वहां रावण ने नंदी को देखकर उनके स्वरूप की हंसी उड़ाई थी.

रावण

एक बार रावण भगवान शंकर से मिलने कैलाश गया था.

शिवजी का चरित्र

पौराणिक मान्यता है कि शिवजी का चरित्र भी बैल समान ही माना गया है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story