रोजा के दौरान कभी किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए.

Kajol Gupta
Mar 24, 2023

इस दौरान झूठ बोलने से भी बचना चाहिए. वरना आपके एक झूठ से रोजा टूट सकता है.

सेहरी के बाद या फिर इफ्तार से पहले जानबूझकर कुछ खाना भी नहीं चाहिए.

इफ्तार के बाद दांत में अगर कुछ खाना फंस जाए, तो वह उसे अंदर निगल लेते हैं, इससे भी रोजा टूट जाता है.

इफ्तारी का अर्थ है व्रत तोड़ते समय आवश्यकता से अधिक भोजन न करना

पानी पीने वाले लोगों का भी रोजा टूट जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story