Ranchi Tourist Place: मानसून में रांची के इन जगहों पर मिलेगा सुकून, देखने को मिलेंगे शानदार नजारे

Nishant Bharti
Jul 26, 2024

पंचघाघ वाटरफॉल

राजधानी रांची के पास स्थित पंचघाघ वाटरफॉल में एक साथ पांच झरने गिरते हैं. मानसून में यहां नजारा और खूबसूरत हो जाता है.

पतरातू घाटी

रांची का पतरातू घाटी बारिश के साथ ही और खूबसूरत हो जाता है. यहां की हरियाली और मनोरम दृश्य आपको यहां रुकने को मजबूर कर देंगे.

सूर्य मंदिर

रांची से 37 किलोमीटर दूर स्थित सूर्य मंदिर काफी प्रसिद्ध है. ये अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

बिरसा जूलॉजिकल पार्क

रांची की बिरसा जूलॉजिकल पार्क भी देखने में काफी सुंदर है. बरसात के मौसम में यहां की हरियाली देखते ही बनती है.

रॉक गार्डन

रांची का रॉक गार्डन गोंडा हिल के चट्टानों से बना है. सूर्यास्त के समय यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

टैगोर हिल

रांची के मोराबादी में स्थित टैगोर हिल महान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर जाना जाता है. यहां से आप रांची शहर का शानदार नजारा देख सकते हैं.

धुर्वा डैम

मानसून में अगर आम डैम किनारे बैठ कर ठंडी हवाओं का मजा लेना चाहते हैं तो आप रांची के धुर्वा डैम में जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story