Road Knowledge: सड़क के बीच बनी पट्टियों का क्या होता है मतलब? यहां जानें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 03, 2024
जानकारी लें
सड़क पर आपने कई बार सफेद या पीली पट्टी को देखा ही होगा. इस पट्टियों को यूं ही सड़क पर नहीं बनाया जाता है, बल्कि इनके कई अलग-अलग मतलब होता हैं.
अलग-अलग लाइन
किसी सड़क पर लंबी सफेद पट्टी होती है, जबकि किसी सड़क टूटी हुई पट्टियां नजर आती है.
सीधी सफेद लाइन
सड़क के बीच में सफेद रंग की लाइन सड़क को दो हिस्सों में बांटती है. इसका मतलब ये होता है की आप आपनी लाइन पर चल रहे हैं.
सीधी पीली लाइन
अगर सड़क पर सीधी पीली लाइन भी दिखती है तो इसका मतलब है कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते है, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते है.
दो पीली लाइन
अगर रोड पर दो पीली लाइन बनी हों तो इसका मतलब है कि आप अपनी लाइन के अंदर ही चलें. इस लाइन से बाहर नहीं जा सकते हैं.
टुकड़ो में सीधी पीली लाइन
रोड के बीच में बराबर गैप वाली पीली लाइन का मतलब आप किसी भी गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं. अगर आप सीधी पीली लाइन की ओर है. तो आप किसी गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.