सैमसंग

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च हो गया है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 23, 2023

गैलेक्सी ए14

यह फोन बाजारों में काले, हल्के हरे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है.

ऑफर

कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर ग्राहकों को इस डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है.

वेरिएंट

इस 6.6 इंच गैलेक्सी ए 14 के कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं.

A14 (4GB+64GB)

इसके 4GB+64GB वेरिएंट के लिए ग्राहको को 13,999 रुपये देने होंगे.

A14 (4GB+128GB)

वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए 14 के 4GB+128GB वेरिएंट के लिए ग्राहको को 14,999 रुपये देने होंगे.

कैमरा

गैलेक्सी ए 14 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी जैसे शानदार फीचर्स से लैस है.

फीचर्स

इस स्मार्ट फोन में एक्सिनोस 850 चिपसेट, वन यूआई 5, रैम प्लस के साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है.

एंड्रॉइड 13 ओएस

साथ गैलेक्सी ए 14 में प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस है.

एक्सपीरियंस

यह फोन एक सहज और सुरक्षित यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

सुविधा

गैलेक्सी ए 14 में 4 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 ओएस अपग्रेड की सुविधा दी गई है.

रिजॉल्यूशन

इस फोन की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान करेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story