लाल और काले मस्से में क्या है अंतर, दोनों के क्या हैं फायदे और नुकसान

K Raj Mishra
Sep 10, 2023

मस्सा काले या लाल रंग का उभरा हुआ मांस का छोटा दाना होता है. शरीर पर कहीं भी मस्सा हो सकता है.

विज्ञान के अनुसार मस्से विषाणु संक्रमण से पैदा होते हैं.

साइंस के अनुसार, पेपिल्लोमैविरस नामक विषाणु इस परेशानी का कारण बनता है.

समुद्र शास्त्र में तिल की तरह मस्सों की जानकारी दी गई है.

जिस व्यक्ति के ललाट पर या मस्तक पर मस्सा होता है वो लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं.

दोनों भौहों के बीच में मस्सा अशुभ संकेत है. ऐसे लोग दुष्ट स्वभाव के होते हैं. लेकिन ये लोग हर सुख-सुविधा का भोग करते हैं.

नाक या कान पर मस्सा होता है वो लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. ये लोग नये कपड़े पहनने के शौकीन होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story