बस्ती में स्थापित

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में रावण ने शिवलिंग की स्थापना की थी.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 08, 2023

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर

यह मंदिर बस्ती मंडल मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर कुआनो नदी के तट पर बसा हुआ है.

सावन 2023

सावन ही नहीं इसकी भव्यता साल भर के 365 दिन देखते ही बनती है.

शिवलिंग अभिषेक

यहां पूरे साल शिवभक्तों के जल चढ़ाने का क्रम चलता ही रहता है.

शिवभक्त

खासकर, सावन के महीने में यहां लाखों की संख्या में दूर-दूर से शिवभक्त आते हैं.

सच्ची श्रद्धा

मान्यता है कि यहां सच्ची श्रद्धा से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

चमत्कारी शिवलिंग

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में एक ऐसा शिवलिंग है, जिसे कोई भी भक्त अपने दोनों बांहों से घेर कर नही पकड़ सकता है.

अद्भुत कहानी

कहा जाता है कि जब भक्त शिवलिंग को अपनी बांहों में लेने की कोशिश करते हैं तो उसका आकार अपने आप बढ़ जाता है.

पुजारी

मंदिर के पुजारी की मानें तो रावण हर रोज कैलाश जाकर भगवान शिव की पूजा करता और एक शिवलिंग लेकर वापस लौटता था.

कैलाश

उसी दौरान बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी रावण कैलाश से लेकर आया था.

VIEW ALL

Read Next Story