Sawan: सावन 2024 में पड़ेंगे 4 नहीं 5 सोमवार, बिहार में इस दिन रखा जाएगा पहला व्रत

Kajol Gupta
Jul 04, 2024

Shravan mas

हिंदू धर्म में सावन महीने (Shravan mas) का बेहद खास और विशेष महत्व होता है. इस पूरे महीने भगवान शिव के भक्त सच्चे दिल से उनकी पूजा-उपासना करते है.

सावन

यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने कावड़ यात्रा भी निकाली जाती है. भोलेनाथ के भक्त कावड़ लेने जाते है.

सावन महीने की शुरूआत

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 को शुरू हो रहा है. इसका समापन 19 अगस्त 2024 को हो रहा है.

5 सोमवार

इस दौरान इस साल साल के 4 नहीं बल्कि 5 सोमवार पड़ेंगे. जो बेहद शुभ माने जाते है.

पहला व्रत

इस साल सावन का पहला सोमवारी व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा.

दूसरा व्रत

दूसरा सोमवारी व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा.

तीसरा व्रत

तीसरी सोमवारी व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा.

चौथा व्रत

चौथा सोमवारी व्रत 12 अगस्त को रखा जाएगा.

पांचवा व्रत

सावन का पांचवा एवं अंतिम सोमवारी व्रत रक्षाबंधन के दिन यानी 19 अगस्त को रखा जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story