Sawan Pradosh Vrat

प्रदोष व्रत पर कर लें ये उपाय, महादेव की कृपा से होगी धन वर्षा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 26, 2023

प्रदोष व्रत

सावन का आखिरी प्रदोष व्रत 28 अगस्त, सोमवार को पड़ रहा है.

आखिरी सोमवारी

यह प्रदोष व्रत काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस ही दिन सावन की आखिरी सोमवारी भी पड़ रही है.

शुभ संयोग

सोमवार और प्रदोष व्रत का साथ पड़ना एक बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है.

प्रदोष व्रत के उपाय

ऐसे में इस दिन कुछ आसान उपायों को करने से आप भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकते हो.

भगवान शिव की पूजा

प्रदोष व्रत का भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में इस दिन महादेव की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

इच्छा पूर्ति उपाय

इच्छा पूर्ति के लिए इस दिन शिवलिंग पर एक बेलपत्र, एक शमी पत्र और एक कनेर का फूल अर्पित करें

संतान प्राप्ति उपाय

वंश बढ़ाने के लिए इस दिन दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें

सुख समृद्धि में वृद्धि का उपाय

सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए इस दिन जौ के आटे को भगवान शिव के चरणों में अर्पित कर उसकी रोटियां बनाएं और गाय के बछड़े को खिलाएं. करने से होती है.

जल अर्पित करना

इस दिन पानी से भरे कलश में बेलपत्र, शमी पत्र, हरा मूंग और थोड़ा सा गुड़ डालकर शिवजी को चढ़ाने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story