शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. इस बार 19 मई को शनि अमावस्या है.

Gangesh Thakur
May 14, 2023

ज्येष्ठ मास की अमावस्या को हर साल शनि देव की जयंती मनाई जाती है.

शनि का आपकी कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसे में शनि की कुंडली में अच्छी-बुरी दोनों ही स्थिति आपके जीवन पर प्रभाव डालती है.

शनि की टेडी नजर आपके जिंदगी को तबाह कर सकती है. ऐसे में शनि की तबाही आने से पहले आपको कुछ संकेत मिलते हैं.

कम उम्र में बाल झड़न, बाल सफेद होना और जोड़ों का दर्द ये आनेवाली तबाही के संकेत हैं.

वहीं बार-बार अगर आपके जूते-चप्पल टूट रहे हैं, चोरी हो रहे हैं तो आपको समझना चाहिए कि आपसे शनिदेव नाराज हैं.

वहीं थकान, सुस्ती, चेहरे पर थकान के भाव, आलसपन आपके बुरे समय के शुरू होने का संकेत है.

अगर आपके आंखों की रोशनी कम हो रही है और कमर में दर्द बना रह रहा है तो आपसे शनिदेव नाराज हैं.

बुरी संगीत और नशे का शिकार होना भी खराब शनि को दर्शाता है. वहीं काम धंधे का नहीं चलना और कर्ज का बढ़ना भी शनि की खराबी को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story