Date of Saturn Retrograde

शनि 30 जून 2024 को रात 12 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होंगे. यह स्थिति 15 नवम्बर 2024 तक चलेगी, यानी 135 दिनों तक.

PUSHPENDER KUMAR
Jun 07, 2024

Effects of Saturn Retrograde

थकान, अवसाद, चिंता, अनिद्रा जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. जोड़ों का दर्द और त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. काम में बाधाएं, धन खर्च, और रिश्तों में खटास आ सकती है.

Effect of retrograde Saturn on zodiac signs

मेष, वृषभ, और मकर राशि वालों के लिए यह समय संकटपूर्ण हो सकता है. इन राशियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

Worship of Lord Shiva

शनि के प्रभाव से बचने के लिए रोजाना शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करें.

mustard oil donation

हर शनिवार कटोरी में सरसो का तेल लेकर अपना चेहरा देखें और उसे छाया दान करें.

Chanting of Mahamrityunjaya Mantra

प्रतिदिन 108 बार रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

Service in an orphanage or old age home

अनाथालय या वृद्धाश्रम में जाकर समय और श्रम दान करें. वृद्धों और बीमारों की सेवा करें.

Other remedies for Saturn retrograde

काले तिल और लोहे की वस्तुएं दान करें. शनि मंदिर में जाकर शनि देव का आशीर्वाद लें.

Disclaimer

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story