Sita Mata Shraap: धरती पर आज भी माता सीता का दिया श्राप भुगत रहे ये 4 लोग

Nishant Bharti
Oct 04, 2024

रामलीला

नवरात्रि के मौके पर देश के कई हिस्से में रामलीला का आयोजन किया जाता है.

रामायण की कहानी

ऐसे में आज हम आपको से जुड़ी एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिसके बारे में आपको शायद ही पता है.

सीता माता का श्राप

क्या आपको पता है कि धरती पर आज भी तीन ऐसे लोग हैं जो सीता माता के द्वारा दिए श्राप को भुगत रहे हैं.

वनवास

दरअसल श्रीराम को वनवास के दौरान जब उनके पिता के मृत्यू के बारे में पता चला तो वो पिंडदान की तैयारी करने लगे.

भगवान श्रीराम

भगवान श्रीराम और लक्ष्मण पिंडदान के लिए सामाग्री लाने के लिए चले गए.

पिंडदान का समय

तभी दशरथ जी की आत्मा ने सीता जी कहा कि पिंडदान का समय निकला जा रहा है.

पिंडदान

ऐसे में राम जी जब वहां उपस्थित नहीं थे तो माता सीता ने ही अपने ससुर का पिंडदान किया था. बाद में जब राम जी वापस लौटे तो सीता जी ने उन्हें पूरी बात बताई.

गवाही

श्रीराम को जब सीता माता की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने अपने साक्षियों से गवाही दिलवाई. गवाही के दौरान गाय, कौवा ब्राह्मण औऱ फल्गु नदी ने झूछ बोले दिया. जिससे नाराज होकर सीता माता ने सभी को श्राप दे दिया.

फल्गु नदी को श्राप

सीता माता ने फल्गु नदी को श्राप देते हुए कहा था कि नदी होते हुए भी वह सदा सूखी रहेगी.

गाय को श्राप

सीता माता ने गाय को श्राप दिया कि पूजनीय होते हुए आजीवन लोगों की जूठन खाते रहोगे.

कौवे को श्राप

सीता माता ने कौवे को श्राप दिया कि अकेले खाने से उसका पेट नहीं कभी भरेगा और उसकी आकस्मिक मृत्यु होगी.

ब्राह्मण

वहीं ब्राह्मण को उन्होंने श्राप दिया था कि चाहे कितना भी धन वो अर्जित कर ले, कभी भी गरीबी से वो मुक्त नहीं होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां समाजिक औऱ धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story