K-Pop सिंगर का क्रेज न सिर्फ साउथ कोरिया में, बल्कि पूरी दुनिया में इन दिनों बना हुआ है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 16, 2023

पिछले दिनों हुई के-पॉप के स्टार सिंगर मूनबीन की मौत ने फैंस को दुखी कर दिया था

जिसके बाद अब एक और के-पॉप और मशहूर ट्रॉट सिंगर हेसू ने भी कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

दावा किया जा रहा है कि हेसू की लाश 13 मई को एक होटल के कमरे से बरामद हुई.

साथ ही साउथ कोरिया पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

हेसू की इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने फैन्स को शॉक में डाल दिया है.

मात्र 29 साल की उम्र में हेसू के इस कदम से फैंस को गहरा सदमा लगा है.

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब वह कुछ दिन पहले हुए एक इवेंट में नहीं पहुंचीं.

तब ऑर्गनाइजर्स ने इस बारे में जानकारी दी और हेसू के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई

VIEW ALL

Read Next Story