Surya Grahan 2023: कल लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय से लेकर उपाय तक सबकुछ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

Surya Grahan Date

कल यानी 14 अक्टूबर 2023 को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा.

Surya Grahan Timing

भारतीय समयानुसार ग्रहण कल रात 8:34 बजे से मध्य रात्रि 2:25 बजे तक रहेगा.

Surya Grahan

यह सूर्य ग्रहण वलयाकार में होगा, जिसमें आसमान में सूर्य एक रिंग के आकार में नजर आएगा.

Solar eclipse

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण रात में लगेगा, जिस कारण भारत में नहीं दिखाई देगा.

Surya Grahan 2023

यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटीना, पेरू, क्यूबा, कोलंबिया और ब्राजील में देखा जा सकेगा.

Sutak kaal

भारत में ग्रहण नहीं दिखाई देने की वजह से 12 घंटे पहले लगने वाला सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

Ashubh Prabhav

शास्त्र अनुसार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता.

Upay

सूर्य ग्रहण के दुष्परिणाम कम करने के लिए गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय जाप सबसे अच्छा माना जाता है.

गायत्री मंत्र

ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

महामृत्युंजय मंत्र

त्र्यंबकम् यजामहे सुगंधिम पुष्टि: वर्धनम्। उर्वारुकमिव बंधनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

VIEW ALL

Read Next Story