Tej Patta Ke Totke: तेजपत्ता का सरल शक्तिशाली वशीकरण उपाय, रोक देगा घरेलू झगड़े

रिश्ते मजबूत

इस उपाय को करने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से छुटकारा मिलेगा.

शादीशुदा जिंदगी

शादीशुदा जिंदगी में खटपट रहती है तो 2 सूखे तेजपत्ते शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं.

सिंदूर

तेजपत्ते के ऊपर सिंदूर से मनचाही इच्छा लिखकर मंदिर में रखें, सारी मनोकामना पूरी होती है.

धन

माना जाता है कि इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

पर्स

साथ ही एक तेजपत्ते को अपने पर्स में रखें. यह तेजपत्ता धन का योग बनाता है.

पैसा

आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है, तो एक तेजपत्ते को माता लक्ष्मी के चरणों में रखिए.

तेजपत्ता

आप अपने तकिए के नीचे एक तेजपत्ता रखें. इस उपाय से राहत मिलेगी और घर में शांति आती है.

लड़ाई- झगड़े

घर में बेवजह के लड़ाई- झगड़े होते हैं तो तेजपत्ते का आसान उपाय आजमाएं.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story