ये है बिहार की सबसे डरावनी जगह, जहां जाने से पहले दस बार सोचते है लोग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 02, 2024

हॉन्टेड प्लेस

बिहार की कई सबसे हॉन्टेड जगह है. जहां जाने से लोग डरते है. क्या आपको पता है वह जगह कौन सी है, आइए जानें.

पटना-औरंगाबाद रोड

पटना-औरंगाबाद रोड को हॉन्टेड प्लेस के नाम से जाना जाता है. लोगों का कहना है कि यहां पर देर रात आत्माएं भटकती हैं और सफेद साया भी दिखाई देता है.

पटना का भूत बंगला

राजधानी पटना में पुराना बंगला है. जहां कई हॉन्टेड घटनाएं हो चुकी हैं. इस कारण यहां जानें से लोग डरते है.

सिवान का कब्रिस्तान

सिवान का यह कब्रिस्तान हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. लोगों का कहना है कि इस कब्रिस्तान से डरावनी आवाजें आती है और यहां पर लोग देर रात में जाने से भी डरते हैं.

मधुबनी का तालाब

मधुबनी पेंटिंग लिए बहुत फेमस है. लेकिन पेंटिंग के अलावा यहां एक तालाब के लिए भी जाना जाता है. मधुबनी तालाब में 50 लोगों से भरी नाव पलट गई थी. जिसके बाद से ये एक हॉन्टेड प्लेस बन गया.

जालान म्यूजियम

किले घर के नाम से फेमस यह म्यूजियम को भी भूतिया माना जाता है. लोगों का कहना है कि इस म्यूजियम में केयरटेकर की आत्मा भटकती है.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी बिहार झारखंड इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story