Tulsi Niyam: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 11, 2023

Tulsi Niyam

किसी भी तरह के जूते चप्पल, चाहे वह साफ हो या गंदे, तुलसी के आसपास नहीं रखना चाहिए.

Poverty comes

ऐसा करना तुलसी मां का अपमान करने के समान है. इससे घर में दरिद्रता आती है.

Shivling

धर्म विशेषज्ञों की मानें, तो तुलसी के पास कभी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.

Vrinda

मान्यता है कि पूर्व जन्म में तुलसी का नाम वृंदा था जो कि जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी.

Bhagwan shiv

इस राक्षस का वध भगवान शिव ने ही किया था, तभी से शिवजी को तुलसी दल से दूर रखा जाता है.

Thorny plants

तुलसी का पौधा बेहद सौम्य होता है, इसलिए इसके आसपास कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए.

Attracts negativity

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास कांटेदार पौधे रखने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है.

Tulsi

तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है, इसलिए इसके आसपास झाड़ू या साफ-सफाई वाली चीजें रखने से बचना चाहिए.

Financial Problem

ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में आर्थिक परेशानियां आना शुरू हो जाती है.

Dustbin

साथ ही तुलसी के पास कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story