आंखे भी हमारे शरीर का एक अंग है. आमतौर पर इसका फड़कना एक स्वभाविक बात है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 15, 2023

आंखों का फड़कना विज्ञान में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या को दर्शाता है

वहीं शास्त्रो के अनुसार आंखों का फड़कना भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आंख का फड़कना हमे कई शुभ अशुभ घटना के संकेत देते है.

संकेत शुभ होगी या अशुभ इस बात पर निर्भर करता है कि आप की कौन सी आंख फडक रही है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के लिए बाईं आंख का फड़कना शुभ और दाईं आंख का फड़कना अशुभ होता है

जबकि पुरुषों की दाईं आंख फड़के तो वह किसी प्रियजन से मुलाकात या कोई लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी होने का संकेत देते है.

वहीं, पुरुष की बाईं आंख का फड़के तो इसे आने वाली मुश्किल का संकेत माना जाता है.

विज्ञान की माने तो आंखों का फड़कना एक ऐसी गतिविधि है, जो किसी भी मनुष्य के नियंत्रण से बाहर है.

यदि आंखे लगातार फड़क रही हो तो ये कोई ज्योतिषी घटना की ओर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story