Maggi का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें नया तरीका बनाए सुपर टेस्टी मैगी.
May 21, 2024
मैगी
बच्चों से लेकर बूढों तक की फेवरेट है मैगी झटपट बनकर रेडी हो जाती है नाश्ता हो या स्नैक्स टाइम कभी भी किसी समय मैगी का मजा लिया जा सकता है.
मैगी बनाने का विधि
मैगी बनाना तो काफी आसान है. पानी में मैगी डालकर उसके बाद मैगी मसाला डालकर झटपट मैगी तैयार हो जाते है.
नया तरीके से बनाएं मैगी
अगर आप नया तरीके से मैगी बनाना चाहते हैं तो इसमें चाइनीज स्वाद का तड़का लगा सकते हैं जिससे चाइनीज स्वाद मैगी में लगाने के बाद खाने में काफी टेस्टी लगेगी.
क्या है नुस्खा?
चाइनीज तरीका से मैगी बनाना काफी सरल है और यह टेस्ट में काफी चटपटी हो जाती है.आइए जानते हैं इसकी विधि
सामग्री
चाइनीज विधि से मैगी बनाने के लिए हमें चाहिए प्याज, मैगी मसाला,लाल मिर्च पाउडर, लहसुन, नमक, सिरका, सोया सॉस, टोमेटो सॉस, और उबली हुई मैगी आदि.
सब्जियां
चाइनीज मैगी बनाते वक्त उसमें डालने के लिए आपको शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, प्याज, होना चाहिए.
बनाने का नियम
बर्तन में तेल गर्म कर और इसमें प्याज-लहसुन को थोड़ा भूरा होने तक भून लें. इसके बाद इसमें कटी हुई सभी सब्जियां डालकर तल लें.
मसाला मिक्स
सब्जियां तलने के बाद आप इसमें मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लें उसके बाद फिर इसमें नमक, लाल मिर्च, सिरका, सोया सॉस और कैचअप मिक्स कर दें.
मैगी मिलाएं
मसाले को 3-4 मिनट तक पकाने के बाद इसमें उबली हुई मैगी मिक्स मैगी को ऐसे मिलाएं कि वो टूटे नहीं और मसाले से पूरी तरह से मिल जाए.
बनकर तैयार
अब आपकी टेस्टी चाइनीज मैगी बनकर तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें और मजे लेते हुए खाए.