घर में नहीं टिकता है पैसा तो आज ही करें वास्तु के ये उपाय

K Raj Mishra
Sep 09, 2023

मुख्य दरवाजे की दिशा

वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य प्रवेश द्वार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मुख्य द्वार पूर्व की दिशा में उत्तम माना जाता है.

तिजोरी की दिशा

घर की तिजोरी को हमेशा घर के उत्तरी हिस्से में बनवाना चाहिए. वास्तु में घर का उत्तरी हिस्सा कुबेर का माना जाता है.

जूठन ना रखें

रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तन धुलकर जरूर रखें, जूठे बर्तन रखने से घर में लक्ष्मी नहीं टिकती है.

कूड़ादान की दिशा

जिन घरों में गंदगी होती है, वहां पर मां लक्ष्मी कभी नहीं रहती हैं. उत्तर-पूर्व दिशा में कभी कूड़ा-कचरा ना रखें.

पूजा घर

पूजा करने के दौरान हर दिन इस शंख को बजाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

वाटर टैंक

उत्तर-पूर्व में पानी की उपस्थिति बेहद शुभ मानी जाती है, अतः इस दिशा में वाटर फाउंटेन लगाया जा सकता है.

दीवारों का रंग

उत्तर में स्थित कमरों व दीवारों का रंग नीला रखें और प्रयास करें कि लाल रंग की वस्तुओं को इस दिशा में ना रखें.

VIEW ALL

Read Next Story