Vastu Tips: आपको मिल रहे हैं ये 10 संकेत, समझिए आने वाला है बड़ा संकट, हो जाइए सतर्क

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 01, 2023

उल्लू

ज्योतिष के अनुसार, अगर बार-बार किसी व्यक्ति को उल्लू का सोना सुनाई देता है तो ये भी अशुभ संकेत माना जाता है.

दीमक

दीमक को वैसे भी अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आपके घर में दीमक लगना शुरू हो रहा है, तो ये किसी संकट का इशारा होता है.

मधुमक्खी

ज्योतिष के अनुसार, मधुमक्खी अगर आपके घर में रहने लगे तो समझिए ये अच्छे संकेत नहीं होते हैं.

चूहा

अगर आपके घर में अचानक चूहा आने लगे तो समझिए कोई संकट आने वाला है.

निगेटिव शक्ति

तुलसी के पौधे का बार-बार सूखने का अर्थ है कि आपके घर पर निगेटिव शक्ति का वास है.

बार-बार सुखना

अगर तुलसी का पौधा बार-बार सुख रहा है, तो ये अच्छे संकेत नहीं है.

तुलसी

तुलसी का पौधा बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसकी पूजा हिंदू धर्म में की जाती है.

संकट का इशारा

ऐसा माना जाता है कि अचानक से घर में लाल चिटियों का दिखाई देना घर के सदस्यों पर संकट आ सकती है.

लाल चींटी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अचानक से अगर किसी के घर में लाल चीटियां दिखाई देने लगे, तो माना जाता है कि ये अच्छे संकेत नहीं होता है.

घर की तरफ देखर रोना

इतना ही नहीं अगर कोई उल्लू काफी वक्त से आपके घर की तरफ देख कर रोता है, तो ये भी अशुभ माना जाता है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story