Virat Kohli Asia Cup Records: विराट कोहली का बल्ला चल गया तो टूटेंगे कई रिकॉर्ड और बन जाएगा इतिहास

Aug 30, 2023

विराट कोहली ने 3 शतक वनडे एशिया कप में तो एक शतक टी20 एशिया कप में जड़ा है.

कोहली टूर्नामेंट में 3 शतक लगा देते हैं तो वे एशिया कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

दूसरी ओर, वनडे हो या टी20, रोहित शर्मा के नाम पर केवल एक ही शतक दर्ज है.

विराट कोहली 9 साल बाद वनडे एशिया कप में खेलने वाले हैं. आखिरी बार वे 2014 के एशिया कप में खेले थे.

2018 में हुए एशिया कप में कोहली हिस्सा नहीं ले पाए थे और रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी. वो टूर्नामेंट भारत जीत गया था.

इस बार अगर टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंचती है तो कम से कम 5 मुकाबलों में विराट कोहली का खेलना तय है.

इस बार विराट कोहली का फॉर्म अच्छा चल रहा है और वे साल की शुरुआत में ही 2 शतक जड़ चुके हैं.

इस बार के आईपीएल में भी विराट कोहली 2 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल मैचों में 76 शतक लगा चुके हैं.

111 टेस्ट में उन्होंने 8676 रन बनाए हैं तो वनडे में 12,898 रन बनाए हैं. वहीं 115 टी20 मैचों में वे 4008 रन बना चुके हैं.

एशिया कप में वे 11 मैचों क 10 पारियों में 613 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और एक 50 शामिल है.

टी20 एशिया कप की 10 मैचों की 9 पारियों में वे 429 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और 3 फिफ्टी शामिल है.

Asia Cup Top Scorer एशिया कप में अगर वे 179 रन बना लेते हैं तो एशिया कप के इतिहास के टॉप स्कोरर भी बन सकते हैं.

अभी 1220 रनों के साथ सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं तो रोहित शर्मा के अब तक केवल 1016 रन ही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story