Black Jaundice

क्या होता है काला पीलिया, जिससे राजू पंजाबी की हो गई डेथ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 22, 2023

इंफेक्शन

काला पीलिया हेपेटाइटिस बी और सी वायरस के इंफेक्शन से होता है.

काला पीलिया

इस बीमारी में पीड़ित का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है, इसलिए लोग इसे काला पीलिया कहते हैं.

शुरुआती लक्षण

हालांकि, शुरुआती लक्षणों को देखने से यह बीमारी जल्दी पहचान में नहीं आती.

सिरोसिस या लीवर कैंसर

यदि समय पर काला पीलिया का इलाज न किया जाए, तो यह सिरोसिस या लीवर कैंसर का कारण बन सकता है.

नवजात शिशु

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर मां हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हो, तो उससे नवजात शिशु को भी काला पीलिया हो जाएगा.

सुई का इस्तेमाल

संक्रमित व्यक्ति के रक्त या सुई का इस्तेमाल स्वस्थ व्यक्ति में करने से ये बीमारी फैलती है.

ब्रश का उपयोग

इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति का ब्रश का उपयोग करने से भी काला पीलिया हो सकता है.

सावधानी

ऐसे में किसी के रक्त का इस्तेमाल जांच करवाने के बाद ही करना चाहिए. साथ ही किसी के ब्रश या एक से अधिक बार सुई का उपयोग करने से बचना चाहिए.

राजू पंजाबी

मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की मौत का कारण भी काला पीलिया ही बताया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story