Importance of Navel

नाभि को हिन्दू शास्त्रों में जीवन की ऊर्जा का केंद्र माना गया है. कहा जाता है कि मृत्यु के बाद भी प्राण नाभि में 6 मिनट तक रहते हैं और यह शरीर का प्रथम दिमाग कहलाता है.

PUSHPENDER KUMAR
Oct 10, 2023

Subtle Body and Navel

नाभि सूक्ष्म शरीर के केंद्र से जुड़ा होता है और इसमें हमारी ऊर्जा एकत्रित होती है.

Religious Significance

हिन्दू शास्त्रों में नाभि को भगवान ब्रह्मा के जन्म स्थल के रूप में भी दर्शाया गया है.

Navel Chakra

योग शास्त्र में नाभि को 'मणिपुर चक्र' कहा जाता है और इसे शरीर की ऊर्जा का केंद्र माना गया है.

Ayurvedic Medicine

आयुर्वेद में नाभि के स्पंदन के माध्यम से रोग की पहचान की जाती है और इसके माध्यम से रोगों का इलाज किया जा सकता है.

Pregnancy

नाभि के स्थान के आधार पर महिलाओं की गर्भधारण की संभावना को जांचा जा सकता है.

Mental And Spiritual Abilities

नाभि के स्थान का बदलने से मानसिक और आध्यात्मिक क्षमताओं में परिवर्तन हो सकता है.

Navel Cleaning

नाभि को साफ और स्वच्छ रखना महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे इतनी भी सफाई नहीं करना चाहिए कि इसके बैक्टीरिया मर जाएं.

Benefits of Applying Oil on Navel

नाभि पर सरसों और घी के तेल का लाभ होता है, जो होंठों को मुलायम बनाता है और बढ़ती खासियतों के साथ आता है.

Relationship of Navel With Personality

नाभि के आकार के आधार पर व्यक्तित्व के बारे में कुछ जानकारी दी गई है, जैसे कि गर्भधारण योग्यता, व्यक्तित्व और स्वास्थ्य के संकेत.

VIEW ALL

Read Next Story