प्रभु श्री राम परम भक्त हनुमान नाराज होने पर भक्तों को किस तरह का देते हैं संकेत?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 08, 2024

मारुति नंदन

बुद्धि और विद्या के दाता मारुति नंदन हनुमान, भगवान श्री राम के परम भक्त हैं.

रुद्रावतार

भक्तों के सभी कष्टों को हरने वाले हनुमान जी को महादेव के 11वें रुद्रावतार के रूप में माना गया है.

श्रद्धालु

संकट मोचन प्रभु हनुमान नाराज होने पर भक्तों को बहुत तरह के संकेत देते हैं, जिससे श्रद्धालु को आभास होता है कि उनके प्रभु उनसे नाराज हैं.

संकेत

चलिए हम आपको मिलने वाले उन संकेतों के बारे में बताते हैं. जिससे श्रद्धालु को ज्ञात होता है कि उनके आराध्य उनसे नाराज हैं.

हनुमान जी कृपा

कहा जाता है कि भगवान हनुमान का कृपा जिस पर होता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. वो अपने भक्त के सभी कष्ट को हर लेते हैं.

प्रिय भक्त

प्रभु हनुमान अपने प्रिय भक्त के जीवन में खुशियों के साथ सकारात्मकता बनाएं रखते हैं. जिसे श्रद्धालु अपना जीवन शांति पूर्वक व्यतीत करता है.

सनातन धर्म

सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. उस दिन उस देवी-देवता की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है.

प्रभु हनुमान

कहा जाता है कि मंगलवार का दिन प्रभु हनुमान को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन उनकी पूजा करना, व्रत रखना काफी शुभ होता है.

मंगलवार

श्रद्धालुओं को मंगलवार के दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से उनके आराध्य उनसे नाराज हो सकते हैं. जिससे व्यक्ति को हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

हनुमान उपासक

जो लोग हनुमान जी के उपासक हैं, उन्हें मंगलवार के दिन नियम अनुसार ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, नहीं तो हनुमान जी नाराज हो जाते हैं.

उधार पैसा

कहा जाता है कि मंगलवार के दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए, इससे उन्हें आर्थिक तंगी जैसी समस्या होने के साथ प्रभु हनुमान के नाराजगी का सामना करना पड़ता है.

दूध से बनी चीजें

कभी भी श्रद्धालुओं को भगवान हनुमान को दूध से बनी चीजों का भोग नहीं लगाना चाहिए, इससे प्रभु हनुमान आपके ऊपर रुष्ट हो सकते हैं.

बंदर

जिन लोगों को सपने में क्रोधित बंदर दिखाई देता है, इसका अर्थ है कि उनके किसी कृत से प्रभु हनुमान उनसे नाराज हैं.

क्रोधित बंदर

सपने में क्रोधित बंदर दिखाई देने के बाद, लोगों को नियम अनुसार भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ अपने गलत कामों के लिए उनसे क्षमा याचना करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story