दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बिंबिसार का बिहार से क्या था कनेक्शन बताइए?
Shailendra
Jun 17, 2024
मगध साम्राज्य
बिंबिसार मगध साम्राज्य का सम्राट थे. उनका एक नाम श्रेणिक था. वह पहले बौद्ध धर्म के अनुयायी थे.
जैन धर्म
मगर, रानी चेलना के उपदेशों से प्रभावित होकर जैन धर्म अपना लिया था.
पुराणों के अनुसार
पुराणों के अनुसार, बिंबिसार को श्रेणिक कहा गया है. बिंबिसार ने मगध के यश और सम्मान को वैवाहिक संधियों और विजयों के जरिए से काफी बढ़ाया था.
रानी चेलना
बिंबिसार की दूसरी रानी चेलना थीं. जोकि वैशाली के राजा चेटक की बेटी थीं. इनके अलावा बिंबिसार की दो और रानियों का जिक्र मिलता है.
राजकुमारी क्षेमा
जैन साहित्यों में एक तरफ गणिका आम्रपाली का नाम मिलता है. दूसरी कुरु देश की राजकुमारी क्षेमा का जिक्र मिलता.
बौद्ध ग्रन्थ
बौद्ध ग्रन्थ विनयपिटक के अनुसार, बिंबिसार ने अपने बेटे अजातशत्रु को युवराज घोषित कर दिया था.
अजातशत्रु
अजातशत्रु ने फिर भी जल्दी राज्य पाने की चाहत में बिंबिसार की हत्या कर दिया था.
संस्थापक
बिंबिसार को मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक माना जाता है.
राजधानी
बिंबिसार ने गिरिव्रज (राजगीर) को अपनी राजधानी बनाया था.
VIEW ALL
Bihar Beautiful City: बिहार के सबसे खूबसूरत शहरों को 40 सेकंड में जानिए
Read Next Story