Aparajita Plant: अपराजिता का पौधा कहां मिलेगा? यहां जानें कैसे आएगा पैसा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 07, 2023

तिजोरी वाली जगह रखें

अगर आप धन की देवी माता लक्ष्मी को इसके फूल के जरिए पूजा करके उसे तिजोरी वाली जगह रखें तो बरकत होगी.

संपत्ति में वृद्धि

पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि अपराजिता का पौधा घर में लगाने से पैसे और संपत्ति में वृद्धि होती है.

धन की कमी नहीं होगी

मान्यता है कि अपराजिता के फूल को धन देवी लक्ष्मी को अर्पित करने पर पैसे की तंगी दूर होती है.

काली पूजा

इसका इस्तेमाल काली पूजा और नवदुर्गा पूजा में विशेषरूप में किया जाता है.

शंकु आकार

इसके अन्दर आने वाले पुष्प भी शंकु आकार के होते हैं.

चौड़ा पत्ता

अपराजिता का पौधा पत्ता आगे से चौड़ा और पीछे से सिकुड़ा रहता है.

बंगाल

बंगाल या पानी वाले इलाकों में अपराजिता एक बेल की शक्ल में पायी जाती है.

फूल भी दो तरह

अपराजिता पौधे के फूल भी दो तरह के होते हैं नीले और सफेद रंग के हैं.

बेल

ये इकहरे फूलों वाली बेल भी होती है और दुहरे फूलों वाली भी होती है.

लता वाला फूल

लता वाला पौधा होने की वजह से इसे लान की सजावट के तौर पर भी लगाया जाता है.

आकर्षक फूल

अपराजिता एक लता वाला पौधा होता है. साथ ही आकर्षक फूलों वाला भी होता है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story