बिहार का कौन सा जिला पेट्रोल और डीजल खर्च करने में है अव्वल, सबसे कम रसोई गैस की खपत कहां?
Petrol-Diesel
अब सबसे ज्यादा एलपीजी वाले जिलों की बात करते हैं. इस लिस्ट में भी पटना अव्वल नंबर पर है. दूसरे नंबर पर बेगूसराय तो तीसरे नंबर पर गोपालगंज का स्थान है.
Petrol-Diesel
राज्य में सबसे कम डीजल की खपत शिवहर में होती है. इस मामले में सीवान दूसरे नंबर पर आता है तो गोपालगंज तीसरे नंबर पर.
पूरे बिहार में सबसे कम पेट्रोल की खपत बांका में होती है. इस मामले में लखीसराय दूसरे नंबर पर तो शिवहर तीसरे नंबर पर है.
Petrol-Diesel
केवल डीजल की खपत की बात करें तो पटना उसमें भी सबसे आगे हैं और दूसरे नंबर पर शेखपुर तो तीसरे नंबर पर औरंगाबाद का स्थान है.
Petrol-Diesel
पेट्रोल की खपत के मामले में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है तो सीमांचल का इलाका पूर्णिया को तीसरा स्थान मिला है.
Petrol-Diesel
पूरे बिहार राज्य की बात करें तो पटना जिला डीजल और पेट्रोल दोनों की खपत के मामले में बाकी दूसरे जिलों में अव्वल है.
Petrol-Diesel
पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी खपत को लेकर कुछ आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं, जो आपको भी अजीबोगरीब लग सकते हैं.
Petrol-Diesel
आर्थिक गणना में जिलों की संपन्नता का पैमाना पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की खपत के अलावा लघु बचत को माना गया है.
Petrol-Diesel
सबसे कम एलपीजी की खपत के मामले में बिहार का अररिया जिला टॉप में आता है. दूसरे नंबर पर बांका तो तीसरे नंबर पर किशनगंज का स्थान है.