राजन जी महाराज

पूज्य राजन जी महाराज अध्यात्म के क्षेत्र का एक लोकप्रिय नाम है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 16, 2023

राम कथा वाचक

राजन जी महाराज राम कथा और भक्ति गीतों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

पूज्य राजन जी महाराज

लाखों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

युवाओं के आदर्श

राजन जी महाराज ने युवाओं पर भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है.

यूट्यूब चैनल

इसके अलावा उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे करीब 11 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है.

राजन तिवारी

लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि राजन जी महाराज कथावाचक बनने से पहले राजन तिवारी के नाम से जाने जाते थे.

गुरु

राजन तिवारी को राजन जी महाराज बनाने वाले उनके गुरु पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज हैं.

भूषण जी महाराज

2003 में कोलकाता में पहली बार उनकी मुलाकात भूषण जी महाराज से हुई थी.

चुनी भक्ति की राह

भूषण जी महाराज ने राजन तिवारी पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी की उन्होंने नौकरी छोड़ धर्म की राह पकड़ ली.

कथा वाचन की शुरुआत

इसके बाद 2011 में राजन जी महाराज ने पहली बार कोलकाता से कथा वाचन चालू किया था.

VIEW ALL

Read Next Story