कौन था Serial Killer Ahmed Suradji, जिसने की थी 40 महिलाओं की हत्या और चाटता था...

PUSHPENDER KUMAR
Sep 04, 2023

Serial killer Ahmed Suradji

इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा के मेडान में 10 जनवरी 1949 में एक शख्स अहमद सुरादजी का जन्म हुआ और वो बड़ा होकर सीरियल किलर बन गया.

Serial Killer

अहमद सुरादजी 19 की उम्र में घर से भाग गया और छोटे-मोटे अपराध में जेल के अंदर करीब 10 साल रहा.

Black Magic

जेल से आने के बाद सुरादजी ने अपना रास्ता जादू-टोना और तंत्र विद्या का चुना और वह यही काम करने लगा.

Killer of 40 Women

सुरादजी ने बड़ा तांत्रिक बनने के लिए लगभग 40 लड़कियों और महिलाओं की मौत के घाट उतार दिया.

Indonesian Serial Killer

सुरादजी महिलाओं को को तंत्र विद्या के लिए बुलाता था, फिर उन्हें एक गड्डे में उतारकर ऊपर से मिट्टी डाल दिया करता था.

Ahmad Suradji

सुरादजी महिलाओं को गर्दन तक जब दबा दिया करता था फिर तार से उसका गला घोंटकर उनके मुंह से निकले सलाइवा को पी लिया करता था.

Spit Lick Serial Killer

सुरादजी ने महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी रखा और जादू-टोने के दौरान वह सबकी जान लेता रहा. एक महिला के हत्या मामले में उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

Ahmad Suradji Death

सुरादजी को 27 अप्रैल 1998 को चार महीने की अदालती सुनवाई के बाद उसे 40 महिलाओं की हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई .

VIEW ALL

Read Next Story