Dev Uthani Ekadashi: देव उठानी एकादशी पर क्यों की जाती है गन्ने की पूजा?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 20, 2023

Dev Uthani Ekadashi

पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहते हैं

Ekadashi Tithi

वैसे तो साल भर में 24 एकादशी तिथि पड़ती है, लेकिन देव उठानी एकादशी को विशेष महत्व दिया जाता है.

Bhagwan Vishnu

मान्यता है इस दिन सृष्टि के पालनहार विष्णु भगवान 4 माह की योग निद्रा से बाहर आते हैं.

Dev Uthani Ekadashi Importance

ऐसे में चातुर्मास के दौरान वर्जित सभी मांगलिक कार्य देव उठानी एकादशी से शुरू हो जाते हैं.

Sugarcane worship

इस दिन गन्ने की पूजा और सूप पीटने की परंपरा है.

Sugarcane

गन्ने को मीठे का सबसे शुभ स्रोत माना जाता है ऐसे में देवउठनी एकादशी पर इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है

Ganna

देव उठानी एकादशी के दिन से किसान गन्ने की फसल की कटाई शुरू कर देते हैं.

Ganne ki puja

लेकिन इससे पहले किसन उसकी पूजा करते हैं और पहला गाना श्री विष्णु को अर्पित करते हैं और प्रसाद के रूप में भी बांटते हैं.

Sup pitna

इसके अलावा इस दिन सुबह घर की महिलाएं सूप पीट कर दरिद्रता को दूर भागती हैं और भगवान विष्णु से घर में आने की कामना करती हैं

VIEW ALL

Read Next Story