Navratri Niyam: नवरात्रि में क्यों नहीं खाया जाता लहसुन प्याज?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2023

Navratri 2023

शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के पावन दिनों में लहसुन-प्याज का सेवन करने से अज्ञानता और वासना में बढ़ोतरी होती है.

Onion and Garlic

लहसुन और प्याज को तामसिक प्रकृति का भोज्य पदार्थ माना जाता है, क्योंकि ये जमीन के नीचे उगते हैं.

Ashubh

इनकी सफाई में कई सूक्ष्म जीवों की मृत्यु हो जाती है, ऐसे में इन्हें उपवास या शुभ कार्य के दौरान खाना अशुभ माना गया है.

Pauranik Katha

लहसुन और प्याज न खाने को लेकर एक पौराणिक कथा भी प्रचलित है.

Svarbhanu

कथा के अनुसार, स्वरभानु नाम का दैत्य था, जिसने समुद्र मंथन के बाद देवताओं के बीच बैठकर छल से अमृत पी लिया था.

Mohini (Bhagwan Vishnu)

ये बात जब मोहिनी रूप धारण किए भगवान विष्णु को पता चली, तो उन्होंने अपने चक्र से स्वरभानु का सिर धड़ से अलग कर दिया.

Lahsun or Pyaj

कहा जाता है कि सिर कटने के बाद स्वरभानु के सिर और धड़ से अमृत की कुछ बूंदें धरती पर गिरीं, जिनसे लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई.

Health Benefits

लहसुन और प्याज की उत्पत्ति अमृत की बूंदों से हुई है, इसलिए रोगों को दूर करने में ये दोनों ही कारगर साबित होते हैं.

Svarbhanu se judi katha

लेकिन इनकी उत्पत्ति राक्षस के मुंह से हुई, इसलिए इसे अपवित्र माना गया है.

Puja-Path

यही वजह है कि पूजा में भी कभी भगवान को लहसुन और प्याज का भोग नहीं लगाया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story