विंड चाइम को पवन घंटी के नाम से भी जाना जाता है. भारत में प्राचीन काल से ही उपयोग होता आया है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 26, 2023

हर तरह की विंड चाइम लगाने की दिशा और स्थान अलग-अलग होते हैं. इससे घर में सुख, शांति और संपन्नता आती है.

धातु से बनी विंड चाइम हमेशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं, क्योंकि इन दिशाओं में लगाने से यह भाग्योदय करते हैं.

पवन घंटी हमेशा सकारात्मकता ही पैदा करती हैं, आप चाहें तो इसे साज-सज्जा के रूप में लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं

फेंगशुई के अनुसार विंड चाइम से घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और रिश्तों में सुधार होता है.

अगर आप अपना सोया हुआ भाग्य जगाना चाहते हैं तो 6 या 8 रॉड वाली विंड चाइम लाकर घर में जरूर लगाएं.

आप नाम और पैसे की चाहत हो, तो घर के उत्तर-पश्चिम में पीले रंग की 6 रॉड वाली पवन घंटी लगाएं.

अलग-अलग रंगों वाली रंग बिरंगी पवन घंटी माहौल को खुशनुमा बनाए रखती है और जीवन में खुशियां भर देती हैं

फेंगशुई के अनुसार, प्लास्टिक से बनी विंड चाइम लगाना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story