Bagaha News: बिहार के बगहा स्थित केरई गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटककर एक भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
बगहा: बिहार के बगहा में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दिखना आम बात हो गई है. आए दिन जंगली जानवर जंगली से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते है. आज बगहा में एक बार फिर लोगों में भालू का भय देखने को मिला. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से बाहर निकलकर भालू एक गांव में चहलकदमी कर रहा था. लिहाजा लोग डरे सहमे हुए हैं. हालांकि सूचना पर पहुंची VTR की टीम भालू के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
दरअसल VTR से स्टे नौरंगिया दरदरी पंचायत के केरई गांव में वीटीआर जंगल से भटका हुआ भालू पहुंच गया. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया. गांव के लोग लाठी डंडा लेकर उसका पीछा करने लगे जिसके बाद भालू गांव के दो घरों के बीच गलियारे में जाकर बैठ गया. इधर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्क़त कर भालू का रेस्क्यू कर रही है लेकिन भालू अपना ठिकाना लगातार बदल रहा है. जिससे वन कर्मियों को दिक्कत हो रही है. हालांकि वन विभाग की टीम को मौके पर देखकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.
बताया जा रहा है कि VTR जंगल से आया भालू गांव में घंटों इधर उधर भागता रहा और लोग डरे सहमे अपने घरों में छिपे रहे. वहीं कुछ ग्रामीण उसे गांव से बाहर भगाने के लिए लाठी डंडा लेकर उसका पीछे हल्ला बोल करने लगे. बता दें कि बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से एक भालू पिछले दिनों चीनी मिल-बरवल सेमरा रोड स्थित महिला थाना और हाजरा हॉस्पिटल के पास आ गया था. जिसके बाद ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल हो गया था. आज फिर एक भालू जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में भोजन पानी की तलाश में पहुंच गया. जिसे मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर नसीम अंसारी के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम भालू क़ो सुरक्षित पकड़कर घने जंगल में छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- खुल गई किस्मत! बिहार के मजदूर ने ड्रीम-11 में जीते 4 करोड़, मां को सता रही जान की चिंता
वहीं रेंजर नसीम अंसारी ने वन्य जीवों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील करते हुए ग्रामीणों से जंगली जीव जंतुओं के रिहायशी इलाके में देखें जाने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को देने की सलाह दी है ताकि किसी जान माल के नुकसान को रोका जा सके.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!