Bettiah: पुलिस की बड़ी लापरवाही! हथकड़ी सहित फरार हुआ पॉक्सो का आरोपी, पुलिस महकमे में हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768000

Bettiah: पुलिस की बड़ी लापरवाही! हथकड़ी सहित फरार हुआ पॉक्सो का आरोपी, पुलिस महकमे में हड़कंप

बेतिया में उस समय हड़कंप मच गया जब पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी व्यास दास पुलिस की अभिरक्षा से हथकड़ी सहित जेल गेट से फरार हो गया. यह घटना पुलिस की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है.

बेतिया में पुलिस को दिया चकमा
बेतिया में पुलिस को दिया चकमा

Bettiah News: बेतिया में उस समय हड़कंप मच गया जब पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी व्यास दास पुलिस की अभिरक्षा से हथकड़ी सहित जेल गेट से फरार हो गया. यह घटना पुलिस की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना की पुलिस ने व्यास दास को गिरफ्तार कर दो होमगार्ड के हवाले किया था, जो उसे बेतिया मंडलकारा लेकर पहुंचे थे.

बेतिया मंडलकारा के गेट पर जैसे ही आरोपी पहुंचा, उसने दोनों होमगार्ड को चकमा दिया और भाग खड़ा हुआ. हैरानी की बात यह है कि आरोपी हथकड़ी पहने हुए था, फिर भी वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी आंखों के सामने से ही गायब हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके.

फरारी की घटना के बाद होमगार्ड सिपाही अली हुसैन और नागेंद्र राव ने कालीबाग थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके अभिरक्षा से आरोपी व्यास दास हथकड़ी समेत जेल गेट से फरार हो गया है. फरार आरोपी धनकुटवा का रहने वाला है.

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस आरोपी को सुरक्षा के साथ कोर्ट या जेल तक पहुंचाया जाना था, वह पुलिस के सामने से फरार हो गया. इस लापरवाही के कारण अब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार के छोटे शहर से निकला बड़ा साइबर हीरो, NASA को दिखाई सबसे बड़ी तकनीकी चूक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;