Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक हादसे में मां बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना बेतिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत डकाही गांव की है. जहां देर रात्रि घर में आग लगने से यह बड़ा हादसा हुआ है. बता दें कि घर के बगल में मवेशी के घोठा में अलाव जल रहा था, उसी अलाव से घर में आग पकड़ लिया. घर में बद्री राम अपनी पत्नी सुगान्ती देवी और बेटी के साथ सोए थे. आग की लपट देख पति तो जैसे तैसे घर से बाहर निकल गया, लेकिन मां और बेटी घर से बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आने से उन दोनों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहारवासियों को सता रही कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 4°C के पास, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट


घटना से परिजनों में चीख चीत्कार
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना से परिजनों में चीख चीत्कार मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि आग की जद में आने से बड़ा हादसा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Metro: पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, रूट और स्टेशन के नाम हुए तय, 21.25 किलोमीटर में होंगे 20 स्टेशन


4 मवेशियों की भी जलकर मौत
इस घटना में चार मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई है. मृत महिला सुगान्ती देवी का उम्र 38 साल बताया जा रहा है. वहीं, बेटी खुशबू की उम्र 15 साल बताया जा रहा है. 


इनपुट - धनंजय द्विवेदी 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!