Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2798949
photoDetails0hindi

Bagaha News: आदित्य अंशुल की खोज ने बढ़ाया बिहार का मान, साइबर सुरक्षा पर बना डाला अत्याधुनिक तकनीक

Bagaha News: आईआईटी इंदौर की एक टीम प्रोफेसर अर्निबन सेन गुप्ता के नेतृत्व में ट्रांसलेशन रिसर्च फेलो डॉ आदित्य अंशुल के साथ मिलकर हार्डवेयर आईपी (बौद्धिक संपदा) डिजाइनों की साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक विकसित किया है. दरअसल, सुदूरवर्ती अतिपिछड़े इलाके से बगहा के लाल आदित्य अंशुल के इस कमाल से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पाइरेसी को रोकने में मदद मिलेंगी. क्योंकि इस सॉफ्टवेयर से फिंगरप्रिंट द्वारा उसके वास्तविक मालिक का पता लगाया जा सकेगा.

गर्व की अनुभूति

1/5
गर्व की अनुभूति

इस महत्वपूर्ण खोज से चम्पारण के बगहा में आदित्य के परिजनों समेत लोगों में खुशी का माहौल है. अपने बेटे की उपलब्धि को पिता ईश्वरीय चमत्कार और दैविक कृपा मान रहें. इसके गर्व महसूस कर रहे हैं. लिहाजा, शुभचिंतकों और बगहा के लोगों ने डां आदित्य अंशुल के इस विशेष उपलब्धि पर उनके पिता किसान संजय कुमार तिवारी के आनंदनगर वार्ड नंबर 16 स्थित उनके घर पहुंचकर बधाई दें रहें हैं. तो कुछ गणमान्य लोग उन्हें पौधे भेंटकर सम्मानित भी कर रहे हैं.

साधारण किसान के बेटे

2/5
साधारण किसान के बेटे

बताया जा रहा है कि बगहा के आनंदनगर निवासी एक साधारण किसान संजय कुमार तिवारी के पुत्र डॉ आदित्य अंशुल आइआइटी इंदौर में पोस्ट डॉक कर रहे हैं. जिन्होंने अपने गाइड प्रोफेसर अनिर्बन सेन गुप्ता के साथ मिलकर नया कृतिमान रचा है, जो साइबर सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.

बिहार का नाम रोशन

3/5
बिहार का नाम रोशन

बता दें कि आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर अर्निबल सेन गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम में शामिल बगहा के डॉक्टर आदित्य अंशुल के इस उपलब्धि से बगहा सहित पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है.

चिप से डीएनए फिंगरप्रिंट

4/5
चिप से डीएनए फिंगरप्रिंट

बताया जा रहा है कि यह चिप खासतौर से पाइरेसी को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा. दावा किया जा रहा है कि इस चिप में डीएनए फिंगरप्रिंट से पता लग जाएगा कि इस चिप का असल मालिक कौन है. खास बात यह है कि इसकी खोज के बाद अब किसी भी सॉफ्टवेयर को अपना नाम देकर बेचना असंभव होगा.

बधाई देने पहुंच रहे लोग

5/5
बधाई देने पहुंच रहे लोग

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक शोध की सूचना जैसे ही बगहा के लोगों को मिली तो खुशी का माहौल छा गया, लिहाजा सबों ने डॉक्टर आदित्य अंशुल जो आईआईटी इंदौर पोस्ट डॉक कर रहे हैं. उनके पिता संजय तिवारी के घर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं.

;