Bagaha Fire: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां टाउन थाना क्षेत्र के खोड़ा परसा गांव में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तेज पछुआ हवाओं के बीच आग ने भयावह रूप लेकर लाखों की संपत्ति को जलाकर खाक बना दिया है. हालांकि, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम नें ग्रामीणों के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फिलहाल काबू पा लिया है, लेकिन अग्नि पीड़ितों का आशियाना, लाखों की संपत्ति खाक होने के बाद माहौल गमगीन है. पीड़ित लोग हताश हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर बीजेपी सदर विधायक राम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. इस दौरान बगहा 1 अंचल प्रशासन को विधायक ने जमकर फटकार भी लगाई, क्योंकि सीओ और हल्का कर्मचारी क्षति पूर्ति का रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में देरी कर रहे थे.
दरअसल, बीती रात अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने पर तेज आंधी और पछुआ हवाओं के बीच दालान पर जलाए गए अलाव के कारण एकाएक आग लग गईं और देखते ही देखते आग की लपटे तेजी से फैलने लगी. जिसके कारण कई घर जलकर राख हो गए. धुए की गुब्बार और आग की लपटे दालान समेत दो मकानों और गैरेज को अपनी जद में ले लिया.
इस आगजनी की घटना में घरों में रखे गए सारे सामान यहां तक की कई बेज़ुबान जलकर बेमौत मर गए. वहीं, गांव के एक युवक नंदू राम नें अपनी जान पर खेलकर खिड़की-चौखट तोड़कर एक महिला की जान बचाई. इस दौरान युवक बुरी तरह झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत खोड़ा परसा गांव में हुई इस भीषण अगलगी की घटना में दो घरों समेत दालान और गैराज में रखे हुए कपड़े, जेवर, जनरेटर, रथ समेत करीब 10 लाख नकद जलकर राख में तब्दील हो गया है. जबकि, अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं और एक गाय सहित 6 बकरियां जलकर राख हो गई हैं.
बिटिया की शादी वाले घर में टेंट संचालक को लाखों का नुकसान पहुंचने पर विधायक राम सिंह ने विधायक निधि से तत्काल आर्थिक मदद कर कंबल, पन्नी और खाद्य सामग्री का वितरण कर सरकारी स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि इस भीषण अग्निकांड में बगहा 1 के खोड़ा परसा निवासी दो भाइयों रामायण शर्मा और प्रकाश शर्मा के टेंट पंडाल और रथ के सामान सहित करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर देरी से पहुंचने को लेकर हल्का कर्मचारी को बीजेपी विधायक राम सिंह ने जमकर फटकार लगाई है. विधायक ने अंचल कर्मचारी को कहा है कि सुधर जाइए क्यों रिश्वत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. आम जनता का सेवा और भला कीजिए...! (इनपुट - इमरान अजीज)
ट्रेन्डिंग फोटोज़