Bettiah Latest News: बेतिया पुलिस का एक महिला की पिटाई करते वीडियो वायरल हो रहा है. घटना कुमारबाग थाना अंतर्गत तिरुहतिया चौक की है. कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की दबंगई सामने आई है. जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने पहले एक महिला को पटक कर लाठी से पीटा, फिर महिला को एक पुलिसवाले ने थप्पड़ भी मारा.
बेतिया पुलिस का एक महिला की पिटाई करते वीडियो वायरल हो रहा है. घटना कुमारबाग थाना अंतर्गत तिरुहतिया चौक की है. कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की दबंगई सामने आई है. जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने पहले एक महिला को पटक कर लाठी से पीटा, फिर महिला को एक पुलिसवाले ने थप्पड़ भी मारा.
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि पुलिस एक व्यक्ति को पीटते हुए ले जा रही है, तभी लाल साल ओढ़े एक महिला अपने पति को छुड़ाने पहुंचती है. थानाध्यक्ष उसे जमीन पर पटक देते है एक से डंडा पिटते देते है फिर डंडा बरसाने की कोशिश करते है तो बगल में खड़ा एक पुलिसकर्मी पकड़ लेता है. पुलिस एक दूसरे व्यक्ति को पकड़ती है उसे भी लाल साल ओढ़े महिला बचाने जाती है तो पुलिस वर्दी में एक पुलिस जवान उसे थप्पड़ मारता है.
पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मियों की पहुंची है और एक महिला की पिटाई जमीन पर पटक की. अब सवाल उठता है कि थाना बिना महिला पुलिसकर्मियों के बगैर क्यों गईं और गई तो महिला को पुरुष पुलिसकर्मियों ने क्यों पीटा?
पीड़ित महिला ने बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन से न्याय की गुहार लगाई है. बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो मिला है वीडियो की जांच की जा रही है. जांच में दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़