Bettiah News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बेतिया पुलिस अलर्ट मोड पर है. चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय और बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन अपराध नियंत्रण को लेकर देर रात सड़क पर उतर आए. अगर आप दूसरे जिला से बेतिया रात्रि में आ रहे हैं, तो आप अपने वाहनों के कागजात दुरुस्त रखें, क्योंकि रात्रि में बेतिया में खुद डीआईजी और एसपी गाड़ियों की डिक्की खोलकर जांच कर रहे हैं. वाहन के कागजात भी देख रहे हैं. वहीं, गड़बड़ी मिलने पर भारी भरकम जुर्माना भी लगा रहे हैं. बाइक सवार युवक अगर हेलमेट नहीं पहने हैं, तो उनको भी जुर्माना देना पड़ रहा है.
बीती देर रात्रि बेतिया में अचानक सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल उतार दिया गया. जहां वाहनों की सघन जांच अभियान चलाई गई. डीआईजी एसपी खुद फोर व्हीलर गाड़ियों की डिक्की खोल जांच किए.
शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस ने वाहनों की जांच की. स्टेशन चौक, हरिवाटिका चौक, मनुआपुल सुप्रिया रोड़ में बाइक, फोर व्हीलर और तमाम वाहनों की जांच की गई. बेतिया पुलिस की कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया. एक साथ कई थानों की पुलिस देर रात्रि सड़क पर उतर आई.
इस दौरान बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर बेतिया पुलिस की कार्रवाई चल रही है. तीन दिनों तक लगातार एस ड्राइव चलाया जाएगा, जितने भी वारंटी हैं उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
एसपी ने सभी वारंटी को सख्त संदेश दिया है कि जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें, नहीं तो कुर्की जब्ती अभियान चलाया जाएगा. तीन दिन बाद वारंटियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया जाएगा और फिर न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की जब्ती अभियान चलाया जाएगा.
अपराध नियंत्रण को लेकर बेतिया पुलिस सख्त है. इसका उदाहरण स्टेशन चौक पर देखने को मिला है. डीआईजी हरकिशोर राय और एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने वाहनों की डिक्की खोलकर खुद जांच किया है.
बता दें कि स्टेशन चौक पर डीआईजी और एसपी ने लगभग 45 मिनट तक वहान जांच अभियान चलाया, जहां पर एक लाख पच्चीस हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई. पूरे शहर में देर रात्रि बेतिया शहर के हर चौक-चौराहों पर हड़कंप मचा रहा. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़